News
इन्डस्ट्रियल एरिया में श्रमिकों के टीकाक रण कैम्प की आईआईए ने की सीएमओ से मांग
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टियों में कार्यरत श्रमिकों के लिए टीकाकरण की मांग आईआईए ने सीएमओ को पत्र भेजकर की हैं।
आई आई ए के सचिव शांतनु सिंघल ने सीएमओ डा. रेखा शर्मा को भेजें पत्र में कहा कि हापुड़ में बहुत सी औद्योगिक इकाईयाँ है जोकि औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हैं एवम् जिनमें बहुत से श्रमिक कार्य करते है। हमारी एसोसिएसन उन सभी श्रमिको का कोविड महामारी से बचाव के लिये टीका करण कराना चाहती है।
उन्होंने पत्र में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में एक टीकाकरण कैम्प का आयोजन करने की व्यवस्था कराके लोगों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के प्रधान मंत्री जी के अभियान को आगे बढाएँ ।
10 Comments