हापुड़ । हापुड़ के एकेपी इंटर कॉलेज में मतदान हो रहा है लोग भारी संख्या में घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र में आ रहे हैं हापुड़ के एकेपी इंटर कॉलेज में एक बुजुर्ग महिला एंबुलेंस से आई महिला मूर्ति देवी ने बताया घर पर सीढ़ियों से गिर गई थी जिससे उनके कूल्हे में फैक्चर हो गया मगर वोट डालने का जुनून है यह लोगों की जागरूकता बुजुर्ग महिला एंबुलेंस से मतदान केंद्र में पहुंची और स्टेचर के सहारे अंदर तक गई और अपनी वोट का प्रयोग किया वही बुजुर्ग महिला ने बताया उनके हड्डी फैक्चर हो गई थी जिसकी वजह से वह बीमार थी और बिस्तर पर थी हालांकि एक जागरूक वोटर होने के नाते अपना वोट का प्रयोग करने मतदान केंद्र बनाए हैं वही मुद्दे की बात की जाए तो महिला ने बताया के विकास को लेकर वोट डाली है।