इनरव्हील क्लब का अधिष्ठापना व तीज तरंग त्यौहार मनाया गया,तीज दीवा बनी रितिका गर्ग व ममता वर्मा,विजेताओं को इको-फ्रेंडली पुरस्कार से किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
इनरव्हील क्लब हापुड़ द्वारा अधिषठपन व तीज तरंग का सावन माह की हरियाली और खुशहाली को समर्पित बारिश की बूंदों के साथ अति हर्षोल्लास से मनाया गया।
अध्यक्षा डॉ पूनम ग्रोवर, सचिव श्वेता माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ वीना अग्रवाल, एडीटर डॉ ज्योति सिरोही ने अपने वरिष्ठ सदस्यों को पगड़ी और स्वास्थ्य संजीवनी फल व औषधीय पौधों के गमलों से सम्मानित किया।
समाज सेवा में समर्पित क्लब ने स्त्री शिक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बुधवार- मुफ्त उपचार की सुविधा को डॉ ग्रोवर क्लिनिक पर आरम्भ कर दिया है। ज़रूरत मन्द विघार्थियों की शिक्षा हेतु फीस व यूनिफॉर्म वितरण होगा।
तीज फंक्शन में तीज दीवा बनी रितिका गर्ग व ममता वर्मा।
कार्यक्रम में शीला लोहिया द्वारा मल्हार गीत,रिचा गुप्ता,निशा ,शशी गुलाटी, पूनम आहूजा, ममता गर्ग, डॉ सीता अग्रवाल, सीमा,भावना, महिमा गोयल,मानसी व मिलन अग्रवाल ने मस्ती की तरंग ,नृत्य और गायन गेम्स का भरपूर आनंद लिया।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी विजेताओं को इको-फ्रेंडली पुरस्कार दिए गए।
7 Comments