हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्ले में ट्यूशन पढ़ने आनें वाली नाबालिग छात्रा ने सहपाठी पर इंस्टाग्राम आईडी से तेजाब फेंकने की धमकी व पत्थर फेंककर कलेक्टर गंज मत जाना अभी तो यह ट्रेलर है और फिल्म का अंजाम बुरा होगा जैसी धमकी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री नगर के एक स्कूल की छात्रा है। रेलवे रोड पर उसकी पुत्री के साथ गौतम गाबा निवासी मोहल्ला कलेक्टरगंज ट्यूशन पढ़ता था। इसकी हरकतों के बारे में उसकी पुत्री ने अपनी मां को बताया। इस पर उसकी पत्नी ने गौतम की मां से बात की। इसके बाद इंस्टाग्राम आईडी से उसकी पुत्री को बदनाम करने की धमकियां दी जाने लगी। यह जानकारी मिलने पर वह गौतम के घर पहुंचा और इसकी शिकायत की। लेकिन इसके बाद भी इंस्टाग्राम आईडी से उसे मारने व पुत्री पर तेजाब फेंकने की धमकियां मिली
इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाला युवक बार-बार गौतम के माता पिता को कुछ मत बताओ, शिकायत मत करो की धमकियां देने लगा। इसकी शिकायत उसने थाना साइबर क्राइम में की। इसके बाद 18 जून को उसकी पुत्री गली में कुत्ते को टहला रही थी। इसी बीच एक पत्थर में लिपटा कागज का टुकड़ा उसकी पीठ में आकर लगा। इसमें कलेक्टर गंज मत जाना अभी तो यह ट्रेलर है और फिल्म का अंजाम बुरा होगा, पुलिस में शिकायत मत करना धमकियां लिखी थी। मामले की तहरीर थाने में दी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।