इंदु हलवाई हत्याकांड में आरोपी चचेरा भाई ने एनकाऊंटर के डर से किया सरेंडर
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक युवक ने अपने तहेरे भाई के साथ शराब पीकर हुई गाली गलौज व कहासुनी को लेकर चचेरे भाई की सुऐ से गोदकर हत्या के
मामले में आरोपी चचेरा भाई ने एनकाऊंटर के डर से सरेंडर कर दिया।
थाना गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला सेगेवाला निवासी इंदु हलवाई का काम करता था, वहीं उसका चचेरा भाई मुकेश भी हलवाई का ही काम करता है। इंदु के परिवार में दो बेटी और दो बेटे के अलावा पत्नी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह से ही दोनों भाई मुकेश व इंदु शराब पीकर घूम रहे थे।
दोपहर क दोनों के बीच किसी बात को लेकर गाली गलौज होने लगी,तो आरोपी ने घर से बर्फ तोड़ने वाला सुआ लाकर उसके पेट में हत्या कर फरार हो गया था।
आरोपी ने एनकाउंटर के डर से कोतवाली में आकर सरेंडर कर दिया।