इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर राष्ट्रीय पर हलवान ने लगाया गोली मारने का आरोप,दी तहरीर
इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर राष्ट्रीय पर हलवान ने लगाया गोली मारने का आरोप,दी तहरीर
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक व राष्ट्रीय स्तर के पहलवान ने कालेज प्राचार्य पर गोली मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जबकि प्रिंसिपल ने आरोप को ग़लत बताया है।
गढ़ के डॉ. आरएमएल इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर शारीरिक शिक्षा सेवा में कार्यरत प्रवेश कुमार ने बताया कि वह शिक्षा विभाग में कार्यरत होने से पहले राष्ट्रीय स्तर का पहलवान भी रहा है। जिसे दो दिसंबर की सुबह करीब ग्यारह बजे प्रिंसिपल अवधेश कुमार शुक्ला ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर निलंबित कराने की धमकी देते हुए मानसिक उत्पीड़न किया था। इसके बाद गोली मारने की धमकी देकर भयभीत कर दिया गया था। पीटीआई का आरोप है कि इससे पहले भी प्रिंसिपल द्वारा
अस्थाई रूप से नियुक्त किए गए प्राईवेट चपरासी और खाना बनाने वाली प्राईवेट रसोईया द्वारा 20 अप्रैल को पोर्टल पर फर्जी ढंग में शिकायत कराई गई थी, जो जांच में सिद्ध नहीं हो पाने से उसे कोई नुकसान संभव नहीं हो पाया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि पीटीआई द्वारा दी गई तहरीर पर जांच कराई जा रही है।
उधर प्रिंसिपल अवधेश कुमार शुक्ला का कहना है कि पीटीआई द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद बताया है।