इंटर की छात्रा स्कूल का गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया में हुआ चयन, लोगों ने दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ निवासी व श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्यालय की इंटर की छात्रा ने राजस्थान में आयोजित 33 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर योगासन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही उनका चयन गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया में भी हो गया। जिससे लोगों ने परिजनों व छात्रा को शुभकामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव सबली निवासी एडवोकेट सनी त्यागी की भांजी धनश्री त्यागी मोदीनगर रोड पर स्थित श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्रा है।
एडवोकेट सन्नी त्यागी ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में हुई 33 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उनकी भांजी धनश्री त्यागी ने योगासन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआई) के लिए हुआ है। छात्रा को शिक्षिकों व परिचितों ने बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्या भारती की संस्था अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजित कराई गई थी। जिसमें विद्या भारती के 11 राज्यों के विद्यालयों से हजारों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया था।
6 Comments