आवासीय वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
आवासीय वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
हापुड़।जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ एवं एलायंस क्लब यूथ के संयुक्त तत्वावधान में दोयमी रोड स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि डा अनिल बाजपेई विशिष्ट अतिथि पवन सक्सेना ,कीर्ति अग्रवाल,राजेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन करके कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।
डा अनिल बाजपेई ने मंच का संचालन करते हुए पढ़ा,
आन बान शान और सम्मान रखा,
होठों पे वंदे मातरम गान रखा,
झूल गए फांसियों पर हंसते हंसते,
मरते दम भी दिल में हिंदुस्तान रखा,
कीर्ति ने पढ़ा,भूल सकते नहीं हम शहीदों की कांटों भरी जिंदगानियों को,वतन के लिए उनकी कुर्बानियोंको,
पवन सक्सेना ने पढ़ा,संघर्षों से जो कभी डरते नहीं,टूटकर भी बिखरते नहीं,वे शहीद रहेंगे इन दिलों में,
सदियों तक भी जो मरते नहीं!
राजेश शर्मा ने पढ़ा,वीर चोटियों पे चढ़ते गए,इतिहास गढ़ते गए, हुए शहीद देश की खातिर,उनके शौर्य की कहानियां याद रहेंगी,उनकी कुर्बानियां याद रहेंगी।
अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
वृद्धाश्रम संचालिका पूनम एवं प्रभारी विनीत ने सभी अतिथियों का बुके भेंटकर एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया।