आर्य समाज हापुड़ का 131 वॉ वार्षिकोत्सव प्रारंभ,प्रोहित प्रशिक्षण शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से आए युवा लें रहें हैं प्रशिक्षण


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आर्य समाज हापुड़ का 131 वा वार्षिकोत्सव राष्ट्र भृत यज्ञ के साथ प्रारम्भ हुए।यज्ञ में पवित्र वेद मंत्रों से राष्ट्र में की सर्व प्रकार से उनत्ति के लिए मंगल कामना करी गई।
करनाल से पधारी बहन अंजली आर्या ने अपने मधुर कंठ से प्रभु भक्ति के भजनों से श्रोताओं को भव विभोर कर दिया।

आगरा से पधारे वैदिक विद्वान हरिशंकर अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी मनुष्यों को ज्ञान प्राप्त कर अपने कर्म छेत्र मे पदार्पण करना चाहिए।तभी पूर्ण सफलता प्राप्त हो सकेगी।धार्मिक व्यक्ति को विशेष रूपसे वेद ज्ञान प्राप्त करके ही धर्म प्रचार में लगना चाहिये।अशुद्ध ज्ञान या आधा अधूरा ज्ञान व्यक्ति की सफलता में बाधक होता है।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के निर्माण में सत्य ज्ञान को प्राप्त करना प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।आज युवा शक्ति भ्रमित व दिशा हिंन है,जिसका एकमात्र कारण अज्ञानता का होना ही है।अतः हम सभी का कर्तव्य है कि राष्ट्र को सबल बनाने के लिए अपने युवकों को धार्मिक,सामाजिक,शारीरिक,उच्च शिक्षा ,चरित्रवान बनने के ज्ञान का प्रबंध करें। कार्यक्रम का कुशल संचालन आर्य समाज के मंत्री अनुपम आर्य ने किया।

संयोजक आनंद प्रकाश आर्य ने बताया कि वार्षिकोत्सव 21 नवम्बर तक मनाया जाएगा जिसमें प्रोहित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आचार्य अग्निहोत्री के सानिध्य में चल रहा है जिसमे भारत वर्ष की विभिन्न प्रान्तों से प्रशिछार्थी प्रशिक्षण ले रहे है।यह शिविर हापुड़ आर्य समाज मे प्रथम बार आयोजित किया गया है।
प्रधान नरेंद्र आर्य,चमन सिंह शिशौदिया,सुरेंद्र कबाड़ी,सुरेश सिंघल,रमाकांत आर्य,संदीप आर्य,मंगलसेन गुप्ता,विजेन्द्र गर्ग,राधारमण आर्य,शशी सिंघल,वीना आर्या, अलका सिंघल,माया आर्या, राजप्रभा आर्या, प्रतिभा भूषण का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version