आर्य कन्या पाठशाला में मतदाता जागरूक रैली निकाली, दिलवाई शपथ
हापुड़। आर्य कन्या इंटर विद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय स्वीप कार्यक्रम (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत प्रार्थना स्थल पर हापुड़ तहसीलदार जयप्रकाश एवं डायट के पूर्व प्रधानाचार्या जयवीर सिंह द्वारा प्रधानाचार्या डॉ० स्नेह प्रभा , समस्त शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
हापुड़ तहसीलदार जयप्रकाश , पूर्व डायट प्राचार्या जयवीर सिंह , प्रधानाचार्या डॉ० स्नेह प्रभा एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गौतम ने एन०एस०एस० स्काउट गाइड, इको क्लब आदि छात्राओं द्वारा आस-पास के क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
रैली का संचालन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती संगीता देवी ने किया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।
हापुड़ तहसीलदार जयप्रकाश ने छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर बनाई गई चित्रकला की भूरि-भरि प्रशंसा की। छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर तहसील तक गई जहाँ पर एस०डी०एम० सुनीता सिंह रैली का उत्साहवर्धन किया एवं रैली का समापन किया। रैली को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का सहयोग रहा।
6 Comments