आरोग्य हॉस्पिटल व माही न्यूट्रिशयन द्वारा श्रीनगर में रविवार 30 अप्रैल को लगेगा निशुल्क परामर्श कैंप
हापुड़। रविवार, सभी लोगों के आग्रह पर, श्रीनगर सुधार समिति 2006, आरोग्य हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर , माही न्यूट्रिशयन के द्वारा, निशुल्क परामर्श कैंप, स्थान डॉ भगवत प्रसाद के बाहर लगाया जा रहा है, जिसमें 10:00 से 11:00 तक जिनको वजन घटने या बढ़ने की समस्या है, उनका फ्री चेकअप होगा, फिर उनको एक्सपर्ट द्वारा समझाया जाएगा, इसी बीच वरिष्ठ फिजीशियन डॉ पराग शर्मा 1 घंटे परामर्श देंगे,
उसके बाद डॉक्टर मनीष (फिजीशियन), डॉक्टर प्रयंका गर्ग (डेंटिस्ट) मैं डॉक्टर रमानी कौशिक (प्राकृतिक चिकित्सा) पर सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक अपना परामर्श निशुल्क देंगे, इसीलिए आप सबसे निवेदन है, इस सामाजिक कार्य का लाभ उठाएं, धन्यवाद राजकुमार शर्मा अध्यक्ष, सुमित अग्रवाल संरक्षक श्री नगर सुधार समिति 2006, 9058084755,9997388020
10 Comments