आरपीएफ जवान पर फेस बुक पर नोएडा में ब्यूटी पार्लर कर्मी महिला से दोस्ती कर होटल में ले जाकर बंधकर बनाकर किया रेप का आरोप, पुलिस जांच में जुटी


हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक होटल में नोएडा में ब्यूटी पार्लर कर्मी महिला ने फेसबुक पर दिल्ली आरपीएफ में तैनात जवान पर दोस्ती कर होटल में ले जाकर बंधकर बनाकर रेप का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला पति से अलग कर नोएडा के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है।
पीड़िता के अनुसार उसी गांव के रहने वालें व दिल्ली आरपीएफ में तैनात एक जवान से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हो गई।
पीड़िता ने बताया कि जवान के बहकावे में आकर गढ़ में हाईवे किनारे स्थित होटल में आ गई। जहां महिला द्वारा कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने महिला को कोतवाली लाकर पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी।
सीओ आशुतोष शियम ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।