आरटीआई ने महिला सभासद पर लगाया फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप
आरटीआई ने महिला सभासद पर लगाया फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप
हापुड़। नगर पालिका की वार्ड संख्या 15 की सभासद भारती पर कोरी अनुसूचित जाति का फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनवाने का आरोप हैं। इस प्रमाण-पत्र को चुनावी फार्म भरते समय लगाकर लाभ लेने का आरोप लगा हैं। मामले में डीएम से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन प्रकाश ने कहा कि सभासद भारती का जाति प्रमाण-पत्र फर्जी बना हुआ है, जो निकाय चुनाव में फार्म भरते समय लगाया गया है। आरटीआई की अपील के जवाब में मोदीनगर तहसील के अधिकारियों ने एक जवाब जनवरी 2025 में दिया है, जिसमें बताया गया है कि जांच में सभासद का जाति प्रमाण-पत्र फर्जी मिला है। इसलिए इस प्रमाण-पत्र को निरस्त कर दिया जाए और कड़ी कार्रवाई हो। मामले में सभासद भारती का कहना है कि अप्रैल 2024 में गाजियाबाद में जांच कमेटी की बैठक में निर्णय आ चुका है। जांच में कुछ नहीं मिलने के कारण शिकायत को तथ्यहीन मानते हुए निरस्त किया जा चुका है। उस समय गाजियाबाद डीएम भी बैठक में थीं। मामले में राजनीतिक आरोप लगाए जा रहे हैं।