आरटीआई का जवाब ना देना भारी पड़ा ईओ को,एडीएम के पत्र पर शासन ने किया ईओ का तबादला,भेजा एटा
हापुड़। हापुड़ नगर पालिका परिषद् के ईओ संजय गौतम द्वारा आरटीआई का जबाब ना देना भारी पड़ गया। एडीएम ने शासन में पत्र भेजकर ईओ के विरुद्ध कार्यवाही की सिफारिश की थी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका परिषद् के ईओ संजय गौतम से अनेक मामलों में आरटीआई विभिन्न लोगों द्वारा मांगी गई थी,परन्तु उनके द्वारा नहीं दी गई।
एक मामलें में पंजाबी कालोनीं निवासी संजय सेठी द्वारा पार्क व अन्य की जानकारी अनेक बार ईओ से आरटीआई के माध्यम से मांगी गई थी। जबाव ना मिलनें पर मामलें की शिकायत एडीएम श्रद्धा से की गई। एडीएम ने मामलें में लापरवाही बतरनें के आरोप में शासन को पत्र भेजा था।
शासश ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के ईओ संजय कुमार गौतम का तबादला नगर पालिका परिषद एटा में कर दिया।
11 Comments