आयोग सदस्य ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
हापुड़(अमित मुन्ना)।
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पी एच सी एवं सी एच सी को गोद लिए अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि ने मलकपुर पी एच सी को गोद लिया गया है इस अभियान के तहत मनोज वाल्मीकि ग्राम जरोठी स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया और केंद्र के प्रभारी से मुलाकात की अस्पताल की सुविधाओं और कमियों के बारे में जाना। उनको उन्होंने स्वयं नोट किया निजी तौर पर जो समस्याएं हल की जा सकती उनको हल किया जाएगा ।
जिला प्रशासन एवं शासन स्तर पर वह स्वयं पत्राचार कर समस्याओं को दूर किया और कराया जाएगा माननीय मोदी जी और माननीय योगी जी की प्राथमिकता 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक युवा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं और 45 से अधिक आयु वाले भी अधिक से अधिक वाले व्यक्ति वैक्सीनेशन कराएं हारेगा कोरोना और जीतेगा भारत इस अभियान को हमें सफल बनाना हर भारतीय को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना है मलकपुर पीएचसी केंद्र का निरीक्षण किया और टीकाकरण अभियान को बारीकी से देखा टीकाकरण करा रहे लोगों से जाना सभी ने सही बताया और कर्मचारी और अधिकारी सही काम कर रहे हैं।
7 Comments