आयुषी ने टी.जी.टी कला में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिलें का किया नाम रोशन,मिल रही हैं बंधाईयां
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गढ़मुक्तेश्वर नगर के ब्रिजघाट में रहने वाली आयुषि रस्तोगी ने उत्तर प्रदेश टी.जी.टी कला (बालिका वर्ग) में पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले एवं तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है।उत्तर प्रदेश टी.जी.टी कला (बालिका वर्ग) की परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 15,536 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें तीर्थनगरी ब्रिजघाट में रहने वाले बैक मैनेजर राजीव रस्तोगी की पुत्री आयुषि रस्तोगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयुषि ने बताया कि आयुषि द्वारा इस परीक्षा हेतु कोई भी कोचिंग नहीं ली गयी थी, अपितु अपने परिवार के सहयोग व स्वयं अध्ययन से ही उक्त परीक्षा पास की। आयुषि के बड़े भाई प्रणय रस्तोगी भी वर्तमान समय में न्याय विभाग में कार्यरत हैं। आयुषि की इस उपलब्धि से नगर की छात्राओं में पढ़ाई के लिये नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अनेकों क्षेत्र वासियों द्वारा आयुषि के घर जाकर आयुषि को शुभकामनाएं प्रेषित की।
शुभकामनाएं देने वालों में राजेन्द्र कुमार, मोहित गुप्ता एडवोकेट, दीपक गौड़, पिंकी त्यागी, अंकुर त्यागी, दीपक शर्मा, अंकित गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।
4 Comments