आयुवेर्दिक चिकित्सा पद्धति सभी रोगों में कारगर-डॉ.ज्योति,चरक अस्पताल ने लगाया निःशुल्क जांच शिविर
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलिज अस्पताल एवम रिसर्च सैन्टर पांची की वरिष्ठ चिकित्सक डा० ज्योति रानी एम.डी. ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति सम्पूर्ण विश्व के लिए भारत की एक ऐसी देन है, जिसके माध्यम से सम्पूर्ण मानव जाति लाभान्वित होकर बड़ी से बड़ी रोगों से छुटकारा दिलाने में लाभकारी सिद्ध हुई है। यह आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति सभी रोगों में कारगर है।
डा.ज्योति यहां चरक अस्पताल द्वारा ग्राम ततारपुर में एक निशुल्क जांच शिविर को सम्बोधित कर रही थी,जहां 100 से अधिक रोगियों को निशुल्क दंवाईयां वितरित की गई।
उक्त शिविर में चरक अस्पताल के अनुभवी व कुशल चिकित्सको द्वारा रोगियों की जाँच की गयी
निःशुल्क जांच शिविर में ग्राम प्रधान मंजू रानी एवं
ग्रामवासियों ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया ।
शिविर मे डा० नवीन बंसल एम.डी. पंचकर्म, डा. ज्योति एम.डी. काया चिकिसका, अभिषेक कुमार फार्मेस्टि पूजा पूजा, मनोज कंसल आदि ने योगदान दिया।
5 Comments