आम जन की समस्याओं का होगा समाधान : जिलाधिकारी
-शासन जनता के द्वार, राजस्व ग्रामवार खुली बैठकें आज से
-6 सितम्बर तक चलेंगी बैठकें शिकायतें, सुझाव होंगे दर्ज
-लाभार्थी परक योजनाओं पर होगा फोकस
हापुड़। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर आम जन की समस्याओं की पहचान करने, उनको सूचीबद्ध करने और मौके पर ही उनका समाधान करने के लिए राजस्व ग्रामों की खुली बैठकें 27 अगस्त शुक्रवार से शुरु होंगी। इन बैठकों में लाभार्थी परक योजनाओं से जुड़े सभी विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। ये अधिकारी कर्मचारी लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी देंगे, नए लाभार्थियों का चयन करेंगे, जो शिकायतें और सुझाव आएंगे उनको भी सुनेंगे और दर्ज भी करेंगे। जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नही हो पायेगा, उनका समाधान करने के लिए सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को भेजा जायेगा। जिले में 350 राजस्व ग्राम हैं। पहले दिन 69 राजस्व ग्रामो में बैठकें होंगी। 6 सितम्बर तक सभी राजस्व
ग्रामों में बैठकों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की भावनाओं के अनुरूप प्रशासन आम जन तक उनकी समस्याओं की पहचान व समाधान करने के लिए राजस्व ग्रामों में खुली बैठकों के माध्यम से पहुंचने का प्रयास कर रहा है। बैठकें ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में होंगी। बैठकों में ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, ए एन एम, प्रधान अध्यापक, कृषि, पशुपालन, बिजली आदि विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सभी अपने विभाग की लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी देंगे, जो लाभार्थी चुने गए हैं उनकी जानकारी देंगे, यदि कोई लाभार्थी वंचित रह गया है तो उसका चयन भी करेंगे। लोगों की शिकायतें और सुझाव भी अधिकारी सुनेंगे व दर्ज करेंगे। जिनका समाधान मौके पर वे नही कर पाएंगे उनका समाधान बाद में उनके उच्च अधिकारी करेंगे। बैठकों में साफ सफाई, बिजली, पानी, जल भराव, शिक्षा, सड़कों की दशा आदि पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा मनरेगा के कार्यों को बढ़ावा देने पर फोकस रहेगा। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण व रखरखाव, पंचायत भवनों, लाइब्रेरी, खेल के मैदान, पार्क व तालाबों के संरक्षण व सम्वर्धन पर चर्चा की जाएगी। ग्राम पंचायतों में अवैध शराब व अन्य अबैध गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी उनसे ग्रामों को मुक्त कराया जाएगा। बैठकें ठीक से हों हों इसकी जिम्मेदारी विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दी गयी है। बैठकों का पूरा विवरण जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को रिपोर्ट जाएगी।
3 Comments