आपात स्थिति से निपटने के लिए फायरब्रिगेड ने मेरिनों इंड्रस्ट्री में किया मॉक ड्रिल,बताएं बचाव के तरीके
हापुड़। औद्योगिक इकाईयों में आग या अन्य कोई आपात स्थिति निपटने के लिए दिल्ली रोड स्थित मैरिनो इंडस्ट्रीज मेें फायर बिग्रेड की टीम ने मॉक ड्रिल किया।
अग्निशमन विभाग ने की टीम मैरिनो इंडस्ट्रीज में पहुंची और मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया। इस मौके पर कंपनी के प्लांट प्रभारी गौरव दुबे ने बताया कि मॉक ड्रिल से हमें अपनी तैयारियों का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान लोगों को धैर्य रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए।
वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि आग पर जल्द काबू पाने के कई तरीके हो सकते है। जैसे कि सबसे पहले सीधे ऑक्सीजन वाले स्रोत को तत्काल बंद कर दें। आग लगने वाले क्षेत्र पर मिट्टी या गीला कपड़ा डाल दे। घबराहट व अफरा तफरी न करे। साहस व धैर्य से स्थिति से निपटा जा सकता है। इस रिहर्सल में कंपनी के काफी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेफ्टी मैनेजर कुलदीप सिंह, जनसंपर्क अधिकारी नवनीत सिंह, इंजीनियरिंग हेड मनीष श्रीवास्तव, एचआर हेड रामेंद्र सिंह, सुरक्षा अधिकारी कैप्टन लाल सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।
7 Comments