News
आपसी सद्भाव व शांति बनाएं रखे: एसपी दीपक भूकर
हापुड़।
एसपी दीपक भूकर ने कहा कि सभी लोग आपसी सद्भाव व शांति बनाएं रखे। आगामी
होने वाले चुनाव में कोई भी व्यवधान नहीं होने दिया जाए। सभी नागरिक
पुलिस का भी सहयोग करे।
एसपी धौलाना में शांति समिति की बैठक मंे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 6
दिसंबर को कही भी कोई विजय जुलूस या ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं होना चाहिए
जिससे कोई माहौल खराब हो। सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखे।
असामाजिक तत्वों पर सभी नागरिक नजर रखे और पुलिस को उसकी जानकारी दे।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा व शांति व्यवस्था के
लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान एएसपी सर्वेश मिश्र, सीओ पिलखुवा डॉ. तेजवीर
सिंह, थाना प्रभारी समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
7 Comments