आपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक अस्पताल में एक महिला की आपरेशन के बाद मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा कर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना कपूरपुर क्षेत्र के ढाना गांव निवासी सुधा भारती के पेट में रसौली थी,जिस कारण आर्शीवाद नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था, जहां 25 जुलाई को उसका आपरेशन किया गया। तबीयत खराब होने के बाद परिजनों द्वारा लाए गए ब्लड को मरीज पर ब्लड चढ़ाया गया, अचानक मरीज को ब्लड रियक्शन होने पर उसे
सबली स्थित आरोग्य हास्पिटल में भर्ती कर करवाया गया, जहां महिला को दो अटैक आनें के बाद उसकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार 25 जुलाई गुरुवार की शाम अचानक तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की खबर मिलते ही परिजन व सैकड़ों ग्रामीण नर्सिंग होम पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
महिला चिकित्सक डॉ.रेनू बंसल ने बताया कि सुबह मरीज की तबीयत सही थी। अचानक महिला को ब्लड की कमी के ब्लड चढ़ाया गया और रियक्शन के चलते आरोग्य हास्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां दो अटैक पड़ने के कारण महिला की मौत हो गई। इस दौरान परिजनों को महिला की गंभीर हालत के बारे में लगातार बताया जा रहा था,उसके बाद भी अगर वे लापरवाही का आरोप लगाना गलत है। उनकी तरफ से मरीज को बचाने का भरसक प्रयास किया गया।