News
आपका डॉक्टर, आपके द्वार योजना के तहत मौहल्लें में लगा नि: शुल्क जांच व परामर्श शिविर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार को वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर पराग शर्मा के नेतृत्व में आरोग्य समूह द्वारा निशुल्क नाक, कान, गले का जांच व परामर्श शिविर वार्ड 31में पंजाबी कॉलोनी गुरूद्वारे मे लगाया गया जिसमे 50 से अधिक लोगो ने अपनी जांच करा कर इस शिविर का लाभ उठाया तथा नियमित दिनचर्या मे सुधार व बदलाव कर स्वस्थ्य रहने का तरीका सीखा।
शिविर मे डॉ नितिन चौधरी ENT सर्जन, अतुल शर्मा, ग्रीश शर्मा, सुमित अग्रवाल, सौरभ सिक्का, डॉ अजय कस्तूरी, सभासद मनीषा कस्तूरी, पूर्व सभासद यशोदा शर्मा, संजय शर्मा, मुकेश अग्रवाल, काले पंसारी, पंकज डावर, प्रिन्स, सुरेन्द्र, इंद्रजीत, सुनील व शिविर व्यवस्थापक राज कुमार शर्मा की उपस्थिति रही था।
7 Comments