आनलाइन व नकली दवा बेचने वाली फार्मेसी कम्पनियां के विरुद्ध एकजुट हुए मेडिकल स्टोर संचालक
हापुड़। हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन (रजि0) की एक आवश्यक बैठक मैडसन मार्केट मे शंकर मैडिकोज के मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि आल इंडिया आर्गेनाईजेशन आफ कैमिष्ट एंड डृगिस्ट व ओसीडी युपी व दवा व्यापारियों की पुरजोर माँग पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई ) की ओर से दवा बिक्री कर रही ऑनलाइन फार्मेसी को नोटिस जारी किए गये हैं ओर कहा कि आनलाइन दवा बेचने वाली फार्मेसी कम्पनियां नियम विरुद्ध तरीके से प्रतिबंधित दवाएं, प्रैगनेंसी जाँच किट, सेंसेटिव मेडिसिन घर घर उपलब्ध करा रही हैं जिससे गलत परिणाम आ रहे हैं सस्ती दवाओं की आड़ में नक़ली दवाओं की आपूर्ति की जा रही है डीसीजीआई ने ओनलाईन दवा कम्पनियों को नोटिस दे कर दो दिन में जबाब मांगा है। एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश त्यागी ने कहा कि ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशनऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) द्वारा लगातार केंद्र सरकार को इस समस्या से आगाह किया जाता रहा है। महासचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि हमारे देश का दवा अधिनियम, फार्मेसी अधिनियम ऑनलाइन दवा बिक्री की अनुमति नहीं देते हैं।डृग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया के इस कदम से सभी ने खुसी जताई । बैठक में राजेंद्र गुर्जर , योगेश त्यागी, राकेश गुप्ता,विशु अग्रवाल, विनोद गुप्ता, महिपाल चोधरी , चेतन सिंह , देवेन्द्र शर्मा, तेजवीर सिसोदिया , जयबिन्दर गुर्जर, रासिद , दिनेश शर्मा,मुकेश गर्ग, योगेश शर्मा, सीएल शर्मा, मुकेश सैनी रमेश अरोड़ा,दिव्यांश गोयल, नितिन चुग, शिवम् सिंह, दीपक, सुल्तान सिंह, इस्लाम भाई, शाहबाज़,हनीफ़,अनिल थापर, कोशिक मैडिकल, एनएम मैडिकल,इक़बाल सिंह, अंकुर, शिखर गुप्ता, जावेद,मुकेश सैनी, बिजेनदर सिह,धीरज शर्मा, अभिषेक त्यागी, हसरत अली , खिलेनदर सिंह, सलमान, सुनील यादव आदि उपस्थित थे।
6 Comments