fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

आनन्द विहार आवासीय योजना में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 25 एकड़ भूमि क्रय के लिए 122.38 करोड़ स्वीकृत

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण के लिए धनराशि की मांग के लिए सरकार ने आनन्द विहार आवासीय योजना में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 25 एकड़ भूमि क्रय के लिए 122.38 करोड़ स्वीकृत कर दी। जिसका अधिवक्ताओं ने स्वागत किया।

शासन द्वारा जारी लैटर के अनुसार जनपद न्यायालय हापुड के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनन्द विहार आवासीय योजना में मेडिकल एण्ड हेल्थ फेसिलिटी कल्चर सेंटर की ब्लॉक में स्थित 25 एकड़ भूमि क्रय किये जाने हेतु धनराशि रूपये 122.38 करोड़ (रु० एक अरब बाइस करोड अड़तीस लाख मात्र) की स्वीकृति प्रदान की है।

राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:- 1- उक्त स्वीकृत धनराशि आहरित करके जिताधिकारी हापुड़ के डिपाजिट खाते में जमा कराये जाने हेतु महानिबन्धक, मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद को अधिकृत किया जाता है।स्वीकृत धनराशि का उपयोग दिनांक 31.03.2025 तक अवश्य कर लिया जायेगा।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page