News
आठ दरोगाओं सहित 22 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया इधर उधर
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करनें के लिए आठ दरोगाओं सहित 22 पुलिसकर्मियों को एसपी नीरज जादौन ने इधर से उधर किया।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि दरोगा संदीप कुमार को धौलाना की यूपीएसआईडीसी चौकी, राहुल चौधरी को पुलिस लाइन, मनोज शेरावत को धौलाना की सामना चौकी इंचार्ज, दिनेश चंद्र को एसएसआई थाना हाफिजपुर , प्रेम राज सिंह को थाना हापुड़ नगर, संजय कुमार को थाना हापुड़ नगर, हेम सिंह प्रभारी सोशल मीडिया ,अनिल कुमार को थाना हापुड़ देहात व महिला कांस्टेबल शालिनी महिला थाना व अमृता थाना सिम्भावली सहित 22 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया हैं।
12 Comments