मंगलवार से रोज होगें कलेक्टर गंज में हापुड़ के राजा के दर्शन
पूरे भारत वर्ष में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं।
हापुड़ नगर के मोहल्ला कलक्टर गंज में स्थित सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी गणेशोत्सव के आयोजन की युद्ध स्तर पर चल रहीं हैं, बाप्पा का राजमहल नए रूप सज्जा से सजाया जा रहा है, बड़ा और बहुत आकर्षक गेट बनाया गया है, मंदिर के बाहर भी रंग बिरंगी एलईडी लाइट्स लगाई जा रही हैं।
मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सुभाष सहगल ने बताया कि इस बार गणेशोत्सव का आयोजन की तैयारियां काफी समय पूर्व ही शुरू हो गईं थीं, भव्य स्टेज हापुड़ के राजा के रूप में तैयार की गई है, फूलों की सजावट की गई है, उन्होंने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उत्सव में शामिल होने का आग्रह करते हुए बताया कि हापुड़ के राजा के प्रथम दर्शन मंगलवार रात्रि 8 बजे होंगे, उसके बाद स्वागत गान प्रसिद्ध भजन गायक भारत (सोनू जी) के द्वारा होगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात 9.30 पर शयन आरती होगी।
बाप्पा के दर्शन प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, व सांय 5 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक खुले रहेंगे, प्रातः कालीन आरती प्रातः 8.00 बजे, संध्या कालीन आरती सांय 7.00 बजे, शयन आरती आरती रात्रि 8.30 बजे होगी।