आज रेखा नागर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की लेगी शपथ
हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
आज सोमवार को दिल्ली रोड विकास भवन के सामने नव निर्मित जिला पंचायत भवन
में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
की सभी तैयारियां पूर्ण हो गयी है। अपर मुख्य अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल
का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शपथ ग्रहण कार्यक्रम उपरांत
जिला पंचायत की बोर्ड बैठक भी आयोजित होगी।
अपर मुख्य अधिकारी प्रणव पांडे ने बताया कि शासन द्वारा जिला
पंचायत अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तिथि 12 जुलाई निर्धारित की
है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिला पंचायत के नवीन भवन आयोजित होगा। जिसकी सभी
तैयारी पूर्ण कर ली है। कार्यक्रम स्थल पर कोरोना गाइड लाइन का पालन किया
जायेगा।
उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर को
जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण कराई जायेगी। जिसके
उपरांत अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई जायेगी। शपथ ग्रहण
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिला पंचायत की बोर्ड बैठक भी आयोजित की
जायेगी।
9 Comments