आजमगढ़ की घटना के विरोध में जनपद के प्राईवेट स्कूल रहे बंद, स्कूल संचालकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
हापुड़।
आजमगढ़ की घटना को लेकर मंगलवार को जनपद के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों ने एक दिवसीय सांकेतिक रूप से स्कूल बंद रखें और मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ में स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार सुबह हापुड़ इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेय एसोसिएशन के आह्वान पर सभी स्कूल बंद रहे। स्कूलों के संचालकों ने एकत्रित होकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
एसोशिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया कि आजमगढ़ में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए बिना जांच के ही प्रधानाचार्य और शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है, जो गलत है। इस घटना के विरोध में मंगलवार को स्कूल बंद किए गए हैं।
ज्ञापन सौंपने में राजेन्द्र चौधरी, सुभाष खुराना, हिमानी शर्मा, अराधना वाजपेयी, सुनील शर्मा आदि शामिल थे।