News
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज हापुड़ में 22 नवम्बर को करेगें विशेष आवरण लिफाफे का अनावरण,जैन समाज में हर्ष की लहर
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/तुषार जैन)।
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज हापुड़ में 22 नवम्बर को विशेष आवरण लिफाफे का अनावरण करेंगे ।जिससे जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई।जानकारी के अनुसार संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संस्कृति शासनाचायॅ स्वर्ण महोत्सव पर 22 नवंबर 2021 को प्रातः 10 बजे विशेष आवरण लिफाफे का अनावरण होगा । सकल जैन समाज हापुड ने बति कि यह कार्यक्रम दिगंबर जैन मंदिर भगवान महावीर मार्ग पर होगा ।
7 Comments