आगामी 2022 में एक बड़ी ताक़त के रुप में उभरेगी प्रसपा: शिवपाल
हापुड़। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में प्रसपा एक बड़ी ताक़त के रुप में उभरेगी। जिसके चलते वह प्रदेश का दौरे कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे है। वहीं दौरा कर हर जनपद में पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे है।
श्री यादव बुधवार को ततारपुर टोल टैक्स पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। सपा-प्रसपा गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी वक्त है सभी को बाद में सब पता चल जाएगा। देखिए भविष्य में आगे-आगे होता है क्या? श्री यादव बुधवार को दिल्ली से संभल किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। ततातपुर टोल टैक्स पर प्रसपा जिलाध्यक्ष पदम सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों प्रसपा के वरिष्ठ नेता चौधरी शीशपाल सिंह, प्रदेश महासचिव एडवोकेट जुनैद अहमद, जिला मुख्य महासचिव अय्यूब सिद्दीकी, एससी/एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार आढ़ती, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष रफत त्यागी, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मनोज गुर्जर, छात्रसभा जिलाध्यक्ष युदिष्ठर यादव, नगराध्यक्ष हापुड़ वसीम रिज़वी, वकील अहमद पटना, सत्यपाल सिंह, अमीचंद, दीपचंद, गंगाप्रसाद, यूनुस अल्वी, आनन्द कुमार, जितेंद्र कुमार, आसिम चौधरी, रियाजुल चौधरी, कमल कुमार, अनवार मलिक, निज़ाम मलिक, जमील मलिक, रहमत मलिक, शकील राजपूत, अयान सैफी, अफ़सार अल्वी, आलम अंसारी, रिज़वान प्रधान, फुरकान अल्वी, अफजाल अल्वी, अमित त्यागी, जतिन कुमार, राहुल कुमार, डॉ. भवानी सिंह, जीत सिंह, हीरेलाल जाटव, हरेंद्र गौतम, गौरव कुमार, तरुण सागर, धर्मेंद्र गौतम, पंकज कुमार, शोएब खान, रिजवान खान व फैय्याज बक्सर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
5 Comments