हापड़ – क्रिकेट के मैदान पर जहां आईपीएल का रोमांच खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है। वहीं, जिले में सटोरियों के बीच क्रिकेट के मैच पर सट्टे का खेल भी परवान चढ़ रहा है। एसपी के दिशा-निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार रात मोहल्ला मजीदपुरा में एक मकान से एक सटोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपित से मोबाइल फोन, लेपटाप और दस हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
छापेमारी के बाद किया गिरफ्तार – एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात कोतवाली पुलिस को इनपुट मिला कि मोहल्ला मजीदपुरा में एक मकान में कुछ सटोरी आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारा। मकान से पुलिस ने फुरकान को दबोच लिया। आरोपित से बरामद लेपटाप और मोबाइल फोन से सट्टा लगाने वाले कुछ लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि लोग उसे वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से काल कर मैच पर सट्टा लगाते थे। रुपयों का लेन-देन आनलाइन व नकदी के जरिए होता है। रुपयों का कलेक्शन गिरोह से जुड़े गुर्गे करते है। इस काम को करने की बदले उन्हें कमीशन दिया जाता है। जल्द ही इस धंधे से जुड़े बड़े सटोरियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।
6 Comments