आईएएस मेधा रूपम व प्रेरणा सिंह ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण,दिए निर्देश
हापुड़ । प्रेक्षक महोदया द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद पिलखुवा के मतदान केंद्र मारवाड़ इंटर कॉलेज, राजपूताना इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्रों तथा नगर पालिका परिषद हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान सभी मूलभूत सुविधाओं का प्रेक्षक महोदया द्वारा जायजा लिया गया। इसके उपरांत उन्होंने मंडी परिसर में पहुंचकर स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बूथों व स्ट्रांग रुम पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय रैम्प आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार के साथ सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह , अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह, जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
10 Comments