DheerkheraHapurIndustrial Area | इंडस्ट्रियल एरियाNews
आईआईए व धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोशिएशन के तत्वावधान में 23 जुलाई को लगायेगा कावंड़ शिविर, कावड़ियों की सेवा पुण्य का कार्य -धीरज चुग सोनू
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोशिएशन व आईआईए के तत्वावधान में 23 जुलाई को 25 वें शिव सेवा कांवड़ शिविर का उद्घाटन किया जायेगा।
धीखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोशिएशन के सचिव धीरज चुग सोनू ने बताया कि दूर दराज के तीर्थ स्थलों से कावड़ लेकर आ रहे कावड़ियों की सेवा पुण्य का कार्य है। उघमी हमेशा सामाजिक, धार्मिक व अन्य कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेतें है।
उन्होंने बताया कि भगवान शंकर जी की सेवा मे काड लाने वाले सभी भक्तो के विश्राम एवं सेवा के लिये 23 जुलाई को दोपहर एक बजे एक कावंड कैम्प के उद्घाटन का समय निश्चित हुआ है ।
6 Comments