आंतरिक उड़नदस्ते ने पकड़े बीए प्राइवेट के 6 नकलची
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज समेत जिले के 9 केन्द्रों पर विषम सेमेस्टर और स्नातक प्राइवेट के छात्रों की परीक्षा शुरू हुई। एसएसवी कॉलेज में आंतरिक उड़न दस्ते ने प्राइवेट के 6 छात्रों को नकल करते पकड़ा। दोनों परीक्षाओं में कुल 692 छात्रों ने परीक्षा दी। एनईपी 2020 के बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं।
बृहस्पतिवार को प्रथम पाली में सिर्फ बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा थी। एसएसवी पीजी कॉलेज को 9 कॉलेजों का सेंटर बनाया गया। इसमें 416 छात्र पंजीकृत थे, लेकिन 393 छात्र ही परीक्षा में शामिल हो सके। 23 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
वहीं, बीए प्राइवेट की परीक्षा में 342 छात्र पंजीकृत थे, इसमें 299 छात्र उपस्थित रहे। 43 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते में मुख्य नियंता डॉ0 सुदर्शन त्यागी के नेतृत्व में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राइवेट के 6 छात्र पर्चियों से नकल करते पकड़े गए। इनकी कॉपियां सील कर, रिपोर्ट सीसीएसयू प्रेषित कर दी गईं।
5 Comments