आंतकवादियों से लोहा लेनें वालें हापुड़ का लाल गैलंट्री ऑवार्ड से सम्मानित, लोगों ने दी बंधाईयां
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आंतकवादियों से लोहा लेनें वालें हापुड़ के लाल व सीआरपीएफ के जवान नीरज कुमार को एडीजी ने
गैलंट्री ऑवार्ड से सम्मानित किया । जिससे परिवार व गांव में खुशी का माहौल हैं।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव भटैल निवासी हरवीर सिंह के पुत्र नीरज कुमार सीआरपीएफ में जवान के रूप में तैनात हैं। वारामुला में तैनाती के दौरान 23 जनवरी 2019 में बारामुला में आतंकवादियों के होने की सूचना पर टीम ने संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान आंतकवादियों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया । जिनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया।
टीम में शामिल हापुड़ के नीरज सहित पांचों जवानों को इस साहसिक कार्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी 2020 को पुलिस पदक देने की घोषणा की थी।
इसी के तहत को सेंट्रल जोन सीआरपीसी के एडीजी नितिन अग्रवाल ने आंतकवादियों से लोहा लेनें वालें नीरज को 23 जुलाई 2021 को गैलंट्री ऑवार्ड से सम्मानित किया।
8 Comments