अस्पताल में अपनी महिला मित्र को देखने गए युवक पर पत्नी व सुसरालियों पर हमले व दो लाख रुपए लूटने का आरोप, एफआईआर दर्ज

अस्पताल में अपनी महिला मित्र को देखने गए युवक पर पत्नी व सुसरालियों पर हमले व दो लाख रुपए लूटने का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। गाजियाबाद के हीरालाल अस्पताल में भर्ती महिला मित्र का हाल जानने पहुंचे अर्पित गर्ग पर पत्नी और ससुराल वालों ने हमला कर दिया। हमले में घायल अर्पित गर्ग ने पत्नी मानसी निवासी कृष्ण कुंज पिलखुवा जनपद हापुड़ और अपने सालों और रिश्तेदारों के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
कविनगर क्षेत्र के गोल्फ लिंक सोसायटी निवासी अर्पित गर्ग ने बताया कि हीरालाल अस्पताल में भर्ती उनकी महिला मित्र ने बेटे को जन्म दिया। महिला मित्र का हाल जानने और आर्थिक सहायता के लिए दो लाख रुपये व कपड़े लेकर अर्पित गर्ग अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि इसी बीच उनकी पत्नी मानसी, शिवम, शिवम गर्ग, प्रमोद, शिवकुमार, शिखर तायल और पांच-छह अज्ञात युवक अस्पताल पहुंचे और अर्पित गर्ग पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
आरोप है कि दो लाख रुपये और कपड़े भी आरोपियों ने छीन लिए और हत्या की धमकी देकर मौके से चले गए। अर्पित गर्ग के अनुसार उनका पत्नी से दो वर्षों से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते
पत्नी मानसी उन्हें छोड़कर अपने मायके में रह रही है। पीड़ित की तहरीर पर कविनगर पुलिस ने बीएनएस के अंतर्गत डकैती की धारा 309 (4), दंगे की धारा 191 (2), जानलेवा हमला करने की धारा 115(2),