असामाजिक तत्वों से सुरक्षा को लेकर व्यापारियों ने सौंपा डीएम ज्ञापन , कार्रवाई की मांग

असामाजिक तत्वों से सुरक्षा को लेकर व्यापारियों ने सौंपा डीएम ज्ञापन
हापुड़। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में डीएम अभिषेक पांडेय को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया ।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि क्षेत्र में स्कूलों की छुट्टी के समय असामाजिक तत्व पटाखों वाली बाइक लेकर स्कूल के आसपास घूमते रहते है । इसलिए स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय महिला पुलिस की तैनाती की जाए ताकि स्कूल जाने वाले मार्ग पर छात्राओं को असहज महसूस न हो ।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह ने ज्ञापन में बताया कि रोडवेज बसों का आवागमन फ्लाईओवर के नीचे से कराया जाए और हापुड, कौशांबी और गढ़ डिपो की बस पुराने हाइवे से होकर ही जाए । वहीं रात को सर्विस रोड पर अधिक अंधेरा पसरा होता है इसलिए कुचेसर चौपला की सर्विस रोड पर दोनों तरफ लाइट की व्यवस्था की जाए ।
व्यापारियों ने कुचेसर रोड चौपला रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनो का स्टोपेज कराने, खुले रखे बिजली ट्रांसफार्मर पर जाल लगाने,कुचेसर रोड चौपला (उपैड़ा) उपखण्ड कार्यालय पर कमर्शियल कनेक्शन कर्मचारी की तैनाती आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
इस दौरान देवेंद्र शर्मा,रामकिशन गोयल, पवन गोयल,लाला राजेश्वर प्रसाद,सचिन कंसल,अतुल शर्मा सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे ।