fbpx
ATMS College of Education
News

अशोक कालोनी,गंगा विहार, सीएमओ ऑफिस,रेवती कुंज,पटेलनगर सहित जनपद में मिलें 91 कोरोना मरीज,संख्या पहुंची 319

हापुड़(अमित मुन्ना)।

जनपद में एक बार फिर कोरोना बम फूटा हैं। हापूड़ के अशोक कालोनी,गंगा विहार, सीएमओ ऑफिस,रेवती कुंज,पटेलनगर सहित जनपद में मिलें 91 कोरोना मरीज,319 संख्या पहुंच गई ।

स्वास्थ विभाग ने बताया कि एक मधुबन कॉलोनी एक गंगा विहार दो त्यागी नगर 5 सीएमओऑफिस, 15 शिवपुरी, एक चाह कमाल, 1 हापुड, 1 चमरी 2 अशोक कॉलोनी, 2 प्रीतविहार, 1शास्त्री नगर, 1 गढ़ रोड, 1 निजामपुर, 1sims, 1 माता मौहल्ला, 1 रेवतीकुंज, 1 पटेल नगर, 1 दौलतपुरा, 2 गांव दादरी, 1 कृष्णानगर, 1 संजय विहार, 2 दस्तोई, 1 भोवपुर, 1 कैम्प आफिस, 1 उपेड़ा, 2 गढ़, 1 पूठा हुसैनपुर, 1 श्यामपुर मार्ग, 1 न्यू भीमनगर, 1 आवास विकास, 1 सर्वोदय कॉलोनी, 1 drdo आफिस पिलखुवा, 1 पटेल नगर, 1 एफ सी आई कॉलोनी, 2 आदर्शनगर कोलोनी मोदीनगर रोड हापुड, 1 गांव मंसूरपुर, 3 चन्द्रलोक कॉलोनी, 1 गढ़ी पिलखुवा, 7 श्रीनगर, 1 ग्राम असौड़ा, 4 अशोक कॉलोनी, 1 देवलोक कॉलोनी, 1 काशीनाथ नगर, 1 फ्रीगंज रोड, 1 गिरधरपुर, 1 चमरी, 1 अर्जुन नगर, 1 शिवगढ़ी, 1 पुलिस लाइन, 2 सिम्भावली शुगर मिल, 1 स्याना सिंभावली, 1 शेखपुर, 1 काकौड़ी, 1 नेहरू कॉलोनी इस प्रकार कुल 91 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जबकि 5 तारीख में संक्रमित आए 23 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है इस प्रकार कुल अब जनपद में एक्टिव केस 319 शेष है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

4 Comments

  1. Pingback: sell weapons
  2. Pingback: 꽁머니놀이터

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page