अवैध हथियारों की तस्करी करनें वाले गैंग के ईनामी बदमाश सहित सात सदस्य गिरफ्तार, हथियारों का जरीखा बरामद
हापुड़ (सौरभ शर्मा)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफास करते हुए गिरोह के सरगना तालिब सहित 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 10 अवैध पिस्टल मय 04 मैग्जीन, 03 अवैध रिवाल्वर, 05 अवैध तमंचे, 02 अवैध पोनिया तथा 25 जिन्दा कारतूस बरामद। की।गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उर्फ बन्टी थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में चल रहा था वांछित, जिस पर 15000/- रुपये का इनाम घोषित था।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना सहित सात बदमाशों तालिब ,15 हजार का इनामी शहजाद उर्फ बन्टी , हसनैन उर्फ लाला ,. शादाब , सुहैल , आकिब , कासिम , निवासी अली बाग कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
को चौपला से ब्रजघाट की ओर रास्ते पर निकट पैट्रोल पम्प से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 10 अवैध पिस्टल मय 04 मैग्जीन, 03 अवैध रिवाल्वर, 05 अवैध तमंचे, 02 अवैध पोनिया तथा 25 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अवैध पिस्टल को 40-45 हजार रुपये में, रिवाल्वर को 20-30 हजार रुपये में पोनिया को 08-10 हजार रुपये में तथा तमंचे को 5-7 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।
8 Comments