अवैध हथियारों की तस्करी करनें वालें गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार,तीन पिस्टल बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद की एसओजी टीम ने उत्तराखंड,महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में अवैध रूप से हथियार तस्करी करनें वालें गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर तीन अवैध पिस्टल बरामद की।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि
जनपद की एसओजी टीम व पुलिस ने
निजामपुर शिवमंदिर के पीछे खाली जगह से चैकिग के दौरान दो अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर प्रकाश पाटिल पुत्र प्रमोद उम्र करीब 46 वर्ष निवासी म0नं0 111/ए कस्बा पेठ, मानिक चौक, ताम्बत अली, अशेतकर वाडा थाना फारसखाना जिला पुणे महाराष्ट्र व अर्जुन पण्डित पुत्र मोहन निवासी सिंहगड रोड गांव धायरी, गारमाडा फ्लैट नं0 303 मानक सोशायटी, थाना अभिरुचि जिला पुणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर तीन आवैध पिस्टल बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर अपराधी किस्म के लोगों को करते सप्लाई करते थे । वे हरिद्वार से अवैध शस्त्रों को सस्ते दामों में खरीदकर पुणे (महाराष्ट्र) व अन्य राज्यों में अच्छे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि हम पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले हैं हरिद्वार घूमने जाते हैं वहीं से एक पिस्टल को 40,000/- रुपये में खरीदते हैं और पुणे जाकर उस पिस्टल को 50 हजार से एक लाख रुपये तक बेच देते हैं।
6 Comments