हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक परचून की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचते एक दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि सेहल चौराहे के निकट एक परचून की दुकान पर दुकानदार
जितेंद्र अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां दुकानदार अवैध रूप से शराब बेचते हुए दिखाई दिया। तलाशी के दौरान दुकान से 29 पव्वे बरामद किए गए हैं।