अवैध रूप से मिट्टी खनन के मामले में सीज किया गया डंपर
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे एक डंपर को सीज किया है। बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार ने बताया कि बुधवार की रात सूचना के आधार पर गांव बागड़पुर के जंगल में दबिश दी गई। जहां पर अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ले जा रहा एक डंपर दिखाई दिया।
खनन कर रहे लोग पुलिसकर्मियों को देखकर भाग निकले। वहीं चालक इससे संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही ंकर सका। उन्होंने बताया कि डंपर को कब्जे में लेते हुए राजस्व विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना के बाद नायब तहसीलदार पवन कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद डंपर को सीज कर थाने पहुंचा दिया गया। तहसीलदार विवेक भदौरिया ने बताया कि अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
9 Comments