अवैध प्लॉटिंग पर चला एचपीडीए का बुलडोजर
हापुड़। एचपीडीए ने हापुड़ विकास खंड क्षेत्र में छह स्थानों पर हो रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया है। अधिकारियों ने निर्माण करने वाले लोगों को चेतावनी दी है। प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि इस कार्यवाही में राकेश त्यागी ने दस्तोई रोड पर 9500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, जय भगवान कश्यप, मनोज कुमार, विवके कुमार की ओर से मोदीनगर रोड पर 15 हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, अमित त्यागी के जसरूपनगर नाला रोड पर चार हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, पिंटू, राजेश दास और अमरजीत द्वारा गांव अब्दुल्लापुर बसंत पर की जा रही चार हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, राकेश कुमार, भोले, सेवाराम द्वारा 18000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मंगते प्रधान, हितेश मोदी, सुशील कुमार द्वारा गांव गोयना में 22 हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया है।
9 Comments