News
अवैध पशु कटान करते समय तीन गौकश गिरफ्तार,पशु अवशेष व उपकरण बरामद
हापुड़। थाना कपूरपुर पुलिस ने अवैध पशु कटान करते समय तीन गौकश को गिरफ्तार किया | जिनके कब्जे से पशु के अवशेष व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
थाना कपूरपुर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान करते समय तीन गौकश फखरूदीन , खलील व इमामुदीन निवासी ग्राम बझैडा कलां थाना कपूरपुर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पशु के अवशेष व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
6 Comments