अवैध कटान कर रहे तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गो ली लगनें से हुआ घायल,पांच फरार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
धौलाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं के अवैध कटान की सूचना पर मौकें पर पहुंची पुलिस व तस्करों में मुठभेड़ हो गई। जिससे एक तस्कर पुलिस की गोली लगनें से घायल.हो गया, जबकि पांच तस्कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार धौलाना थानें के प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को चैकिंग के दौरान अवैध व प्रतिबंधित पशु कटान होने की सूचना मिली। सूचना पर मौकें पर पहुंची पुलिस व तस्करों में मुठभेड़ हो गई ,जिससे एक तस्कर दिलदार पुत्र अल्यार निवासी ग्राम नारायणपुर मढैया पुलिस की गोली लगनें से घायल हो गया,जबकि पांच अन्य तस्कर अलाउऊदीन , वकील , शमशाद , सहिजुद्दीन व शरीफ निवासी ग्राम नारायणपुर मढैया , धौलाना फरार हो गए।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, 3 बाइक, करीब 1 कुंन्टल प्रतिबन्धित पशु मांस व पशु कटान करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए।
5 Comments