News
अलायन्स क्लब माधव रविवार को लगायेगा नि: शुल्क जांच शिविर

अलायन्स क्लब माधव रविवार को लगायेगा नि: शुल्क जांच शिविर
हापुड़। रविवार अलायन्स क्लब माधव की और से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक निशुल्क शुगर ,कैलिस्टरल, व हीमोग्लोबिन की जांच बंसल पैथलॉजी रेलवे रोड पर की जाएगी।
क्लब के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में हेल्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी सेहत का सही से ध्यान नहीं रख पाते हैं, इसलिए क्लब एक नि: शुल्क जांच शिविर का आयोजन कर रहा है।