अयोध्या पहुंची जनसंख्या समाधान फाउंडेशन रथ यात्रा,हापुड़ टीम हुई शामिल
हापुड़(अमित मुन्ना).
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की रथ यात्रा अयोध्या पहुंची।हापुड़ टीम के सदस्यों ने अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचकर वैदिक ध्वज की सामूहिक वंदना की।
अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कारसेवकपुरम में आयोजित सभा में फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने अपने ओजस्वी राष्ट्रवादी सामाजिक समरसता के मानवीय विचारों तथा असामाजिक तत्वों से उनका विरोध करने की अपील की। जिससे प्रभावित होकर सभी ने एकमत होकर आत्मसात करने का संकल्प किया। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए। अवगत कराया कि जनसंख्या नियंत्रित होने के साथ-साथ जनसंख्या संतुलित तथा संस्कारित भी होनी चाहिए तभी देश का संतुलित समन्वित विकास होगा और भारत विश्व गुरु बनेगा।
. फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में हापुड़ की टीम में शामिल सुन्दर कुमार आर्य जिला महासचिव, ,श्रीमती ईश्वर कुमारी सिसोदिया जिला अध्यक्ष महिला विंग, डाक्टर ममता श्रीवास्तव,शशि गोयल नगर अध्यक्ष, रविंद्र गुर्जर, विकास त्यागी, रवि भाटी अमित बैसला, सुधीर त्यागी, मनोज गोयल, सुवेश सिसोदिया ,महेन्द्र कुमार,आदि ने सहभागिता की।
9 Comments