अमेरिका में मनाया गया गांधी जयंती पर समारोह , हापुड़ निवासी अरुण अग्रवाल ने कविता सुनहरा फ्रेम काली तस्वीर सुनाई
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गांधी जंयती पर अमेरिका के वर्जीनिया स्थित राजधानी मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें हापुड़ निवासी अरुण अग्रवाल ने कविता सुनहरा फ्रेम काली तस्वीर सुनाई। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सदाबहार ग्रुप द्वारा राजधानी मंदिर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन, राजधानी मंदिर के संस्थापक सदस्य एवं सदाबहार ग्रुप के संस्थापक श्रीमती शशि चोपड़ा और रवि चोपड़ा ने किया।
इस कार्यक्रम में आर्थर एवम् मनोरमा ने गीत गायन किया। प्रसिध्द लेखक हरीश नवल ने अपने व्यंग “गांधी जी का चश्मा” को सुनाया।
हापुड़ निवासी अरुण अग्रवाल ने अपने पिता स्वर्गीय श्री सीताराम अग्रवाल द्वारा गांधी जी पर लिखित कविता “सुनहरा फ्रेम काली तस्वीर” का पाठ किया।
9 Comments