हापुड़। गांव मुबारिकपुर स्थित कमलेश कुमार गौड़ स्कूल में रविवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान मेधावियों को जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि सभी छात्रों को कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। अच्छा छात्र ही देश का जिम्मेदार नागरिक बन अपना कर्त्तव्य निभा सकता है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्रधानमंत्री के मन की बात सुनाई।
प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान रेखा नागर द्वारा विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पलक त्यागी व काजल शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रमोद कुमार शर्मा, विनोद कुमार गौड़, मदनपाल, राकेश गौड़, आदेश गुड्डू, अजब सिंह नागर, जतन भड़ाना आदि मौजूूद रहे।