अपने इंस्टाग्राम फ्रेड़ से मिलनें पहुंचे 12 वीं क्लास के स्टूडेंट् की जमकर की पिटाई,सिर फटा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में हापुड़ निवासी व 12 क्लास का स्टूडेंट्स अपनी फेसबुक व इंस्टाग्राम फ्रेड़ से मिलनें के लिए जा रहा था,तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की,जिससे उसका सिर फटनें से घायल हो गया। परिजनों ने थानें में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी निवासी व 12वीं क्लास के स्टूडेंट की फेसबुक व इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हो गई और दोनों बातचीत करनें लगें।
आज सुबह युवती ने अपने इंस्टाग्राम फ्रेड़ को मिलनें के लिए बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला पर बुलाया था,जैसे ही स्टूडेंट वहां पहुंचा, तभी रास्ते में कुछ युवकों.ने उसे घेरकर जमकर पीटा। पिटाई से सिर फटनें से वह घायल हो गया और आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन.मौकें पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाकर थानें में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
5 Comments